लीड ़ भारत को कमजोर करने की साजिश
लीड ़ भारत को कमजोर करने की साजिश बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनायाबाहरी ताकतों के षड़यंत्र को सफल नहीं होने दिया जायेगा6हैज21 में- शौर्य दिवस पर संबोधित करते बजरंग दल के लोगहजारीबाग. बजरंग दल जिला इकाई ने रविवार को शौर्य दिवस का आयोजन बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में किया. पूर्व संयोजक जन्मजय के नेतृत्व […]
लीड ़ भारत को कमजोर करने की साजिश बजरंग दल ने शौर्य दिवस मनायाबाहरी ताकतों के षड़यंत्र को सफल नहीं होने दिया जायेगा6हैज21 में- शौर्य दिवस पर संबोधित करते बजरंग दल के लोगहजारीबाग. बजरंग दल जिला इकाई ने रविवार को शौर्य दिवस का आयोजन बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में किया. पूर्व संयोजक जन्मजय के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. भगवान श्री राम एवं डॉ भीमराव अांबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. वक्ताओं ने शौर्य दिवस पर प्रकाश डाला. क्षेत्रीय संयोजक ने कहा कि आज भी भगवान श्रीराम एक छोटे से त्रिपाल में विराजमान हैं. वहां पर जल्द से जल्द भव्य मंदिर स्थापित करने की मांग की गयी. जिला संयोजक संजय चौबे ने कहा कि भारत को कमजोर करने की साजिश बाहरी ताकतें कर रही है. यह षड़यंत्र है, जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर गो रक्षा संघ के जनार्दन देव, डॉ बीके सिंह, योगेंद्र सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, बाबा फलहारी, सुरेश सिंह, विजय सिंह, नगर अध्यक्ष अजीत गुप्ता, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, अमर यादव, सुजीत पांडेय, शहदेव गुप्ता, मनोज राणा, आनंद राणा, सुरेंद्र यादव, अरुण सोनी समेत काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.