विनीता ने जनसंपर्क कर मांगा वोट

विनीता ने जनसंपर्क कर मांगा वोट6हैज25में- विनीता देवीदारू. दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार विनीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक आपकी सेवा की हूं. आगे भी मौका दें. आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी. योजनाओं का चयन ग्रामसभा व ग्राम समिति के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:38 PM

विनीता ने जनसंपर्क कर मांगा वोट6हैज25में- विनीता देवीदारू. दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार विनीता देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक आपकी सेवा की हूं. आगे भी मौका दें. आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी. योजनाओं का चयन ग्रामसभा व ग्राम समिति के माध्यम से होगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व हरियाली से पंचायत को जोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version