करम साव ने जनसंपर्क किया
करम साव ने जनसंपर्क किया 6हैज31 में- करम सावकटकमसांडी. कंडसार पंचायत के पंसस प्रत्याशी करम साव ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं विकास का संकल्प लेता हूं. गरीबों के उत्थान और महिलाओं का कल्याण करूंगा. बेरोजगारों को रोजगार दिलायेंगे. गरीबों को बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन दिलायेंगे. मुझे सभी वर्ग […]
करम साव ने जनसंपर्क किया 6हैज31 में- करम सावकटकमसांडी. कंडसार पंचायत के पंसस प्रत्याशी करम साव ने पंचायत क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं विकास का संकल्प लेता हूं. गरीबों के उत्थान और महिलाओं का कल्याण करूंगा. बेरोजगारों को रोजगार दिलायेंगे. गरीबों को बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन दिलायेंगे. मुझे सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है. एक मौका देकर आशीर्वाद दें.