क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा कराऊंगा : विजय

क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा कराऊंगा : विजय 6हैज35 मे- विजय सिंह भोक्ताकटकमसांडी. कटकमसांडी पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी विजय सिंह भोक्ता ने कटकमसांडी, डांटो, आराभुसाई क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं विकास का संकल्प लेता हूं. क्षेत्र के अधूरे काम को पूरा करवायेंगे. गरीबों को लाल कार्ड, हरा कार्ड, इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:26 PM

क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा कराऊंगा : विजय 6हैज35 मे- विजय सिंह भोक्ताकटकमसांडी. कटकमसांडी पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी विजय सिंह भोक्ता ने कटकमसांडी, डांटो, आराभुसाई क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मैं विकास का संकल्प लेता हूं. क्षेत्र के अधूरे काम को पूरा करवायेंगे. गरीबों को लाल कार्ड, हरा कार्ड, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन दिलवायेंगे. चुनाव जीता तो मतदाताओं के मरजी के सिवा अपने मन से कुछ काम नहीं करूंगा. जनता जो सुझाव देगी उस काम को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करूंगा.