बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी
बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी 6हैज 50 में भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मौजूद लोगविष्णुगढ़. बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि रविवार को अांबेडकर चौक विष्णुगढ़ तथा चलंगा गांव में मनाया गया. अांबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार […]
बाबा साहेब की पुण्यतिथि मनायी गयी 6हैज 50 में भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर मौजूद लोगविष्णुगढ़. बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि रविवार को अांबेडकर चौक विष्णुगढ़ तथा चलंगा गांव में मनाया गया. अांबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड राज्य अनुसूचित जाति अधिकार मोरचा के विष्णुगढ़ इकाई द्वारा आयोजित की गई. अध्यक्षता महेंद्र राम एवं संचालन विक्रम कुमार रवि ने किया. इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि उनके बताये हुए मार्ग पर लोगों को चलना चाहिये. नारे भी लगाये गये. इस मौके पर कपिल कुमार रवि, मंटू कुमार रवि, मुकेश राम, राजा बाबू, शिव कुमार, बबलू राम, सुंदर राम, मोती राम, जागेश्वर राम, महेश पासवान, राहुल भारती, विकास कुमार, पप्पू राम के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.