एसडीओ ने मिल कार्डधारियों ने की शिकायत

एसडीओ ने मिल कार्डधारियों ने की शिकायत सिमरिया 1 में राशन नहीं मिलने की शिकायत करते कार्डधारी.सिमरिया़ प्रखंड के टुटीलावा के कार्डधारियों को दो माह से अनाज नहीं मिल रहा है़ इसकी शिकायत उन्होंने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से की़ उनलोगों ने कहा कि पुराना कार्ड डीलर द्वारा ले लिया गया़ नया कार्ड मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

एसडीओ ने मिल कार्डधारियों ने की शिकायत सिमरिया 1 में राशन नहीं मिलने की शिकायत करते कार्डधारी.सिमरिया़ प्रखंड के टुटीलावा के कार्डधारियों को दो माह से अनाज नहीं मिल रहा है़ इसकी शिकायत उन्होंने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से की़ उनलोगों ने कहा कि पुराना कार्ड डीलर द्वारा ले लिया गया़ नया कार्ड मिला है. पर अनाज नहीं दिया जा रहा है़ अनाज नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है़ कार्डधारी तेतरी देवी, शांति देवी, लुकिया देवी ने बताया कि टुटीलावा के डीलर कहते हैं कि कदले डीलर के पास सूची सूची भेज दी गयी है़ जबकि कदले डीलर का कहना है कि मेरे पास सूची नहीं भेजी गयी है़ इस तरह दोनों डीलर द्वारा परेशान किया जा रहा है़ एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने मामले की जांच करने की बात कही है़ साथ ही कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी़एसडीओ ने गोदाम की जांच की: एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने डीलरों की शिकायत गोदाम से कम अनाज दिये जाने की मामले की जांच की़ डीलरों ने गोदाम से बिना माप-तौल के ही एजीएम द्वारा राशन दिये जाने की शिकायत की थी़ एसडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच करने गोदाम पहुंचे़ जहां जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी़

Next Article

Exit mobile version