हृदय गति रूकने से थाना प्रभारी की मौत

हृदय गति रूकने से थाना प्रभारी की मौतपुलिस लाइन में शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलिएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि 7 सीएच 2 में शोकसभा में शामिल एसपी, एएसपी व अन्य.7 सीएच 3 में श्रद्धांजलि देते जवान.7 सीएच 4 में इंद्रदेव राम (फाइल फोटो)चतरा़ कुंदा थाना प्रभारी इंद्रदेव राम की मौत सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

हृदय गति रूकने से थाना प्रभारी की मौतपुलिस लाइन में शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलिएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि 7 सीएच 2 में शोकसभा में शामिल एसपी, एएसपी व अन्य.7 सीएच 3 में श्रद्धांजलि देते जवान.7 सीएच 4 में इंद्रदेव राम (फाइल फोटो)चतरा़ कुंदा थाना प्रभारी इंद्रदेव राम की मौत सोमवार की सुबह हृदय गति रूक जाने से हो गयी़ उनके निधन पर पुलिस लाइन में शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी़ एसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर एसपी ने कहा कि दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति दे़ं उनकी मौत कुंदा से प्रतापपुर इलाज कराने लाने के क्रम में जिलेबिया घाट के पास हो गयी़ वे 14 जनवरी 2015 को कुंदा थाना में अपना योगदान दिये थे़ शोकसभा में एएसपी अश्विनी मिश्रा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसपी प्रवीण सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय वर्मा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष छोटेलाल, सीआरपीएफ व जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की़ मृतक राम के मौत पर डीजीपी डीके पांडेय, आइजी बोकारो प्रक्षेत्र तदाशा मिश्रा, डीआइजी उपेंद्र कुमार ने भी शोक प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version