61वां टेबल शॉकर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
61वां टेबल शॉकर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू7 सीएच 7 में. टेबल शॉकर खेलती छात्राएंचतरा़ झारखंड टेबल शॉकर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को इंदुमति टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 61वां खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विद्यालय के प्रधानाचार्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश साह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया़ प्रतियोगिता में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, […]
61वां टेबल शॉकर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू7 सीएच 7 में. टेबल शॉकर खेलती छात्राएंचतरा़ झारखंड टेबल शॉकर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को इंदुमति टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 61वां खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ विद्यालय के प्रधानाचार्य व एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश साह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया़ प्रतियोगिता में चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरीडीह, बोकारो व रांची समेत कई जिले के प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर झारखंड टेबल शॉकर के सचिव विकास केसरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, रेफरी सुरेश कुमार, आरती जैन, संजीत मिश्रा, संयोजक संदीप कुमार, शशि मित्तल उपस्थित थे़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो जमालउद्दीन, मनीष वर्मा, राजेश कुमार के अलावा सभी आचार्य, आचार्या ने सहयोग किया़ प्रतियोगिता में लड़का ग्रुप में अंकित कुमार, शिवपूजन, अविनाश सिन्हा, तरुण केसरी, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप कुमार व लड़की ग्रुप में पल्लवी, आरती, हबीबा, रूपम, काजल, मौसम, खुशबू, संजय कुमारी शामिल है़