मौका दें, अधूरे कार्य को पूरा करूंगी : कौशल्या
मौका दें, अधूरे कार्य को पूरा करूंगी : कौशल्या 6हैज23में- कौशल्या देवीदारू. दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. कई गांवों में घूम कर लोगों से कहा कि पांच साल से पहले जिस तरह से समर्थन दिये थे, उसी तरह इस बार […]
मौका दें, अधूरे कार्य को पूरा करूंगी : कौशल्या 6हैज23में- कौशल्या देवीदारू. दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. कई गांवों में घूम कर लोगों से कहा कि पांच साल से पहले जिस तरह से समर्थन दिये थे, उसी तरह इस बार भी स्नेह व प्यार देकर विजय बनायें. पांच साल तक आपकी सेवा की है. आपके विश्वास पर खरा उतरी हूं. पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, सिंचाई सहित कई कार्य अधूरे हैं. जिसे पूरा करना है. इस मौके पर विजय कुमार, अरविंद प्रसाद, मनोज प्रसाद, धर्मपाल ठाकुर, धर्मनाथ यादव, राजेश आदि शामिल थे.