चुटियारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : कविता
चुटियारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : कविता 7 हैज 5 में कविता कुमारीहजारीबाग. सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार कविता कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डुमर,सरौनी खुर्द, सरौनी कला एवं चुटियारो गांव के घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास चुटियारो पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना […]
चुटियारो को आदर्श पंचायत बनाऊंगी : कविता 7 हैज 5 में कविता कुमारीहजारीबाग. सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद की उम्मीदवार कविता कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डुमर,सरौनी खुर्द, सरौनी कला एवं चुटियारो गांव के घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास चुटियारो पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना है. सड़क,पानी,वृद्धा व विधवा पेंशन दिलाने का काम करूंगी. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उनके साथ टुकेश्वरी देवी, गंगा राम,गणेश राम, निर्मल राम समेत कई समर्थक थे.