शांति ने डोर डोर टू जनसंपर्क किया
शांति ने डोर डोर टू जनसंपर्क किया 7 हैज4 में शांति देवीहजारीबाग. सदर प्रखंड की पंचायत चुटियारो से मुखिया प्रत्याशी शांति देवी (पिता सुरेश रजक) ने ग्राम डुमर, सरौनी खुर्द, सरौनी कला एवं चुटियारो में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैंने पांच साल में पंचायत में कई विकास कार्य किये हैं. […]
शांति ने डोर डोर टू जनसंपर्क किया 7 हैज4 में शांति देवीहजारीबाग. सदर प्रखंड की पंचायत चुटियारो से मुखिया प्रत्याशी शांति देवी (पिता सुरेश रजक) ने ग्राम डुमर, सरौनी खुर्द, सरौनी कला एवं चुटियारो में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैंने पांच साल में पंचायत में कई विकास कार्य किये हैं. मैंने 50 कूप निर्माण के अलावा दो मिनी जलमीनार, श्मशान घाट पर शेड, स्कूल में चबूतरा, ईंर्ट सोलिंग, वृद्धा एवं विधवा को पेंशन दिलाने का काम किया है. मेरी प्राथकिता है चुटियारो पंचायत को जिले में खुले में शौचालय से मुक्त पंचायत बनाना है. शेष विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती हूं. मैं काम करके दिखायी हूं. मुझे एक मौका और दें. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देनी की अपील है. उनके साथ सुरेश रजक समेत काफी संख्या में महिला समर्थक थी.