आपकी सहभागिता से ही विकास करूंगा : शंभु
आपकी सहभागिता से ही विकास करूंगा : शंभु 7 हैज 12 में शंभु कुमारहजारीबाग. सदर प्रखंड मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंभु कुमार ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने डोर टू डोर जा कर विकास कार्य करने व पंचायत में सभी सरकारी योजनाओं को लागू करने का लक्ष्य रखा. उन्होंने कहा कि आपकी सहभागिता […]
आपकी सहभागिता से ही विकास करूंगा : शंभु 7 हैज 12 में शंभु कुमारहजारीबाग. सदर प्रखंड मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंभु कुमार ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने डोर टू डोर जा कर विकास कार्य करने व पंचायत में सभी सरकारी योजनाओं को लागू करने का लक्ष्य रखा. उन्होंने कहा कि आपकी सहभागिता से पंचायत का हर कार्य करूंगा. उन्होंने गणेशी टांड,पारतुंबा, डेमोटांड,मोरांगी हत्यारी गांवों में लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. उनके साथ प्रमोद ठाकुर, शकुनी, सुदर्शन महतो, मुकेश सिंह,रंजीत सिंह आदि शामिल थे.