9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड : पढ़ायी के साथ खेलकूद भी जरूरी : बिशप

लीड : पढ़ायी के साथ खेलकूद भी जरूरी : बिशप 7 हैज 24 में खेलकूद प्रतियोगिता में मंच पर अतिथि7 हैज 25 में दौड़ लगाते प्रतिभागीहजारीबाग. संत रोबर्ट मध्य उवि कैथोलिक आश्रम में 44 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को हुई. उदघाटन सीआरपीएफ कमाडेंट मुन्ना सिंह,बिशप आनंद जोजो,फादर जॉर्ज चिट्टार्डी,प्राचार्य सिस्टर अग्नेश, सिस्टर क्लारिटा, सिस्टर […]

लीड : पढ़ायी के साथ खेलकूद भी जरूरी : बिशप 7 हैज 24 में खेलकूद प्रतियोगिता में मंच पर अतिथि7 हैज 25 में दौड़ लगाते प्रतिभागीहजारीबाग. संत रोबर्ट मध्य उवि कैथोलिक आश्रम में 44 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को हुई. उदघाटन सीआरपीएफ कमाडेंट मुन्ना सिंह,बिशप आनंद जोजो,फादर जॉर्ज चिट्टार्डी,प्राचार्य सिस्टर अग्नेश, सिस्टर क्लारिटा, सिस्टर करुणा बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. खेलकूद कई वर्गों में बांट कर कराया गया. नीला दल प्रथम, हरा को दूसरा, पीला तीसरा और लाल चौथे स्थान पर रहा. 100 मीटर दौड़ में अभिषेक बेक, सोंटी यादव, अमित टोप्पो, 200 मीटर दौड़ में संजीत कुमार, पवन कच्छप, अभिषेक बेक, मेंढ़क दौड़ में विशाल बिरहोर,प्रिंस कुमार,आनंद किस्पोट्टा,बैलून दौड़ में शिवम धान,मनीष कुमार,हिमांशु कुमार विजेता बने. अभिभावकों के बीच हुई प्रतियोगिता में शाहिद नजमा खातून और निशा कुमारी विजेता बनी. मुन्ना कुमार सिंह ने खेलकूद के साथ नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया. बिशप आनंद जोजो ने कहा कि पढ़ायी के साथ-साथ खेलकूद भी विद्यार्थियों के जरूरी है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील राय,फादर विजय एक्का,जेम्स टोप्पो,रवींद्र कुमार,अलबर्ट लकड़ा,ओलिवर कच्छप,पास्कल मिंज, मार्शल बाखला,शिशिर तिग्गा का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें