पंचायत के विकास के लिए काम करूंगी : साजदा
पंचायत के विकास के लिए काम करूंगी : साजदा 7 हैज 20 में साजदा खातूनकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी साजदा खातून (पति मो अकबर) ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए काम करके दिखाऊंगी. सड़क, बिजली,पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करूंगी.उन्होंने […]
पंचायत के विकास के लिए काम करूंगी : साजदा 7 हैज 20 में साजदा खातूनकटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के रोमी पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी साजदा खातून (पति मो अकबर) ने सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए काम करके दिखाऊंगी. सड़क, बिजली,पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करूंगी.उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगी. उन्होंने पंचायत के सभी मुहल्लों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा.