विनोद ने मंडईखुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया
विनोद ने मंडईखुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया 7हैज6 में- विनोद मेहता समर्थकों के साथ. हजारीबाग. सदर पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र 18 के प्रत्याशी विनोद प्रसाद मेहता ने सोमवार को मंडईखुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया. वे मतदाताओं से घर-घर जाकर मिले और वोट मांगा. कहा कि एक मौका दीजिये जिला परिषद क्षेत्र के सभी आठ पंचायत […]
विनोद ने मंडईखुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया 7हैज6 में- विनोद मेहता समर्थकों के साथ. हजारीबाग. सदर पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र 18 के प्रत्याशी विनोद प्रसाद मेहता ने सोमवार को मंडईखुर्द में जनसंपर्क अभियान चलाया. वे मतदाताओं से घर-घर जाकर मिले और वोट मांगा. कहा कि एक मौका दीजिये जिला परिषद क्षेत्र के सभी आठ पंचायत का सर्वांगीण विकास करूंगा. सड़क, नाली का कार्य पूरा करायेंगे. गरीब व असहाय लोगों को वृद्धा पेंशन व राशन दिलाऊंगा. जनसंपर्क अभियान में सुकर यादव, राजू कुशवाहा, मनोज राम, नारायण साव, किशोरी कुशवाहा, मनोज यादव, यमुना यादव, पप्पू राणा, सूरज राणा, लीलो कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, गणेश साव, भरत सोनी, प्रदीप साव, रोहित महतो, ज्ञानी महतो, अशोक कुमार, अजय राम, रामेश्वर राम, श्याम कुशवाहा, विनोद यादव, दिलीप यादव, सहदेव मेहता, प्रमोद कुमार मेहता, अजीत कुमार आदि शामिल थे.