यूनिवर्सल रिलिफ टीम ने सामान बांटा

यूनिवर्सल रिलिफ टीम ने सामान बांटा हजारीबाग. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम हजारीबाग इकाई ने ढेंगुरा बिरहोर टोला में जरूरतमंदों के बीच कई सामान का वितरण किया. इसमें बिरहोर बच्चों के लिए किताब, कॉपी, साबुन, तेल, महिलाओं के लिए साड़ी, धोती, गरम कपड़े, टोपी, स्वेटर शामिल है. आचार्या महितोषानंद अवधुत ने कहा कि मनुष्य साधना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:55 PM

यूनिवर्सल रिलिफ टीम ने सामान बांटा हजारीबाग. आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलिफ टीम हजारीबाग इकाई ने ढेंगुरा बिरहोर टोला में जरूरतमंदों के बीच कई सामान का वितरण किया. इसमें बिरहोर बच्चों के लिए किताब, कॉपी, साबुन, तेल, महिलाओं के लिए साड़ी, धोती, गरम कपड़े, टोपी, स्वेटर शामिल है. आचार्या महितोषानंद अवधुत ने कहा कि मनुष्य साधना, सेवा और त्याग से महान बनता है. कहा कि रिलिफ टीम हजारीबाग के अभावग्रस्त क्षेत्र को चिह्नित कर इस तरह के वितरण कार्य को आगे भी चलायेगा. मौके पर अमिताभ चौधरी, विकास कुमार, मिथलेश जी, डुंगरमल जैन, सूरज, मनमोहन, राहुल, राजेंद्र, प्रेम, मनीष, अशोक, रोमा, सुप्रिया, निर्मला, ममता, प्रीति समेत कई लोग उपस्थित थे.