अलग-अलग घटना में चार घायल
अलग-अलग घटना में चार घायल बड़कागांव. प्रखंड में अलग-अलग घटना में चार लोग घायल हो गये. बरवाडीह में धान के खेत में धान का बोझा बैलगाड़ी में बांधने के दौरान मुकेश कुमार गिर कर घायल हो गया. विश्रामपुर, बादम रोड स्थित बादम के पास दो मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो गये. यह घटना सोमवार […]
अलग-अलग घटना में चार घायल बड़कागांव. प्रखंड में अलग-अलग घटना में चार लोग घायल हो गये. बरवाडीह में धान के खेत में धान का बोझा बैलगाड़ी में बांधने के दौरान मुकेश कुमार गिर कर घायल हो गया. विश्रामपुर, बादम रोड स्थित बादम के पास दो मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो गये. यह घटना सोमवार सुबह सात बजे की है. घायल टेकनारायण व विनोद कुमार ने बताया कि वे दोनों मोटरसाइकिल से विश्रामपुर से गोंदलपुरा जा रहे थे. घने कोहरे के कारण मोटरसाइकिल गड्ढे में जा गिरा. कांडतरी से बड़कागांव आने के दौरान चेतल महतो, कांडतरी पुल के पास साइकिल से गिर गये, जिससे उनका हाथ टूट गया.