कवि सम्मलेन के आयोजन के लिए कमेटि गठित

कवि सम्मलेन के आयोजन के लिए कमेटि गठित बरही़ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को बरही एनएच डाक बंगला में बैठक हुई़ अध्यक्षता बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने की़ बैठक में आयोजन के लिए आर्थिक प्रबंध व अन्य व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई़ कई कमेटियों का गठन किया गया़ धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:43 PM

कवि सम्मलेन के आयोजन के लिए कमेटि गठित बरही़ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को बरही एनएच डाक बंगला में बैठक हुई़ अध्यक्षता बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने की़ बैठक में आयोजन के लिए आर्थिक प्रबंध व अन्य व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई़ कई कमेटियों का गठन किया गया़ धन प्रबंधन कमेटी में कपिल केसरी, संतोष चौरसिया, मन्नान वारसी, मनोज केसरी, परमेश्वर प्रसाद, भगवान केसरी, राजेश केसरी, प्रमोद विश्वकर्मा, डॉ अनिल कुमार व छठू गोप को शामिल किया गया़ संतोष चौरसिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ छह सदस्यीय स्वागत समिति में डॉ हरेराम पांडेय, जावेद इस्लाम, ईशो सिंह, श्यामदेव केसरी, रघुनाथ राम, रामचंद्र पांडेय चुने गये़ पंडाल सजावट समिति के लिए साधु शरण दास, राजेश केसरी, बलराम केसरी, रामपदारथ शर्मा का चयन किया गया़ प्रचार-प्रसार समिति में श्यामदेव केसरी, तोखन प्रजापति, मुरली मनोहर, रामचंद्र पांडेय, जावेद इस्लाम, श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा सहित कई लोग शामिल किये गये. कवि सम्मलेन के दौरान पंडाल की व्यवस्था की जवाबदेही बीएसए के अब्दुल मन्नान वारसी को दिया गया़ बीएसए के सदस्य स्वंसेवक की भूमिका में रहेंगे़ निर्णय लिया गया कि सभी सामजिक संगठन कवि सम्मेलन के आयोजन में आर्थिक योगदान करेंगे़ यह भी निर्णय हुआ कि कोई भी सामाजिक संगठन, वित्तीय संस्थान व कोई भी उपक्रम कवि सम्मेलन के आयोजन का प्रायोजक बनना चाहेंगे तो इसकी अनुमति दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version