शकुंतला ने रोड शो कर मांगा वोट
शकुंतला ने रोड शो कर मांगा वोट7हैज34में- शकुंतला देवी के पक्ष में रोड शो करते भुवनेश्वर मेहता व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद पद की प्रत्याशी शकुंतला देवी (पति पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता) ने जनसंपर्क अभियान चलाया. रोड शो किया. शकुंतला ने कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मुझे वोट का आशीर्वाद […]
शकुंतला ने रोड शो कर मांगा वोट7हैज34में- शकुंतला देवी के पक्ष में रोड शो करते भुवनेश्वर मेहता व अन्यकटकमसांडी. कटकमसांडी पूर्वी जिला परिषद पद की प्रत्याशी शकुंतला देवी (पति पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता) ने जनसंपर्क अभियान चलाया. रोड शो किया. शकुंतला ने कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मुझे वोट का आशीर्वाद दें. मुझे सभी समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है. क्षेत्र में विकास का काम करूंगी. गरीबों के सुख-दुख में शामिल रहूंगी. महिलाओं के उत्थान का काम करूंगी. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने की लड़ाई लड़ूंगा. सभी जनप्रतिनिधियों को अधिकार मिलेगा. क्षेत्र के लोग जिला परिषद में अपनी उपस्थिति के लिए शकुंतला को समर्थन दें. रजि अहमद ने कहा कि हर गांव में सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है. राजनीतिक परिवार का भी लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.