पांच साल तक गरीबों की सेवा की हूं : रफअत परवीन

पांच साल तक गरीबों की सेवा की हूं : रफअत परवीन 7हैज40 में-रफअत परवीनकटकमसांडी. रोमी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रफअत परवीन पति मो बाबर ने रोमी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष प्रमुख पद पर रह कर कटकमसांडी प्रखंड के अलावा रोमी पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास की हूं. गरीबों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:00 PM

पांच साल तक गरीबों की सेवा की हूं : रफअत परवीन 7हैज40 में-रफअत परवीनकटकमसांडी. रोमी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रफअत परवीन पति मो बाबर ने रोमी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष प्रमुख पद पर रह कर कटकमसांडी प्रखंड के अलावा रोमी पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास की हूं. गरीबों को इंदिरा आवास, लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन तथा अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी हूं. रोमी गांव में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था को भी दुरूस्त की हूं. आगे भी जनता की सेवा करती रहूंगी. वोट का आशीर्वाद दें. विकास का संकल्प लेती हूं. उन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट मांगा.