प्रचार वाहन के धक्के से बच्चे की मौत
प्रचार वाहन के धक्के से बच्चे की मौत हजारीबाग- डेमोटांड़ के भीम प्रसाद के पुत्र सतीश की जान गयी7 हैज22 में विलाप करती मृत बच्चे की मां7 हैज23 में पुलिस को बयान दर्ज कराते मृतक के पिता भीम प्रसादहजारीबाग. सदर प्रखंड भाग-17 के जिप सदस्य के प्रचार वाहन ने साेमवार काे डेढ़ वर्षीय बच्चा को […]
प्रचार वाहन के धक्के से बच्चे की मौत हजारीबाग- डेमोटांड़ के भीम प्रसाद के पुत्र सतीश की जान गयी7 हैज22 में विलाप करती मृत बच्चे की मां7 हैज23 में पुलिस को बयान दर्ज कराते मृतक के पिता भीम प्रसादहजारीबाग. सदर प्रखंड भाग-17 के जिप सदस्य के प्रचार वाहन ने साेमवार काे डेढ़ वर्षीय बच्चा को कुचल दिया. इससे डेमोटांड़ के भीम प्रसाद के पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गयी. दाेपहर तीन बजे जिप सदस्य के प्रत्याशी अनीता देवी का प्रचार वाहन (जेएच02 एच 3719) कोर्ट छाप का प्रचार कर रहा था. बच्चा डेमू बस्ती जानेवाली सड़क के किनारे खेल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही से बच्चा वाहन की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए तत्काल क्षितिज अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. प्रचार वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पाते ही मुफस्सिल थानेदार बिरजू गंझू दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. उन्हाेंने शव को पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.