वश्वि मृदा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली इचाक 1 में रैली में शामिल महिलाएंइचाक. विश्व मृदा (मिट्टी) दिवस पर सृजन फाउंडेशन की ओर से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. महावीर स्थान मंगुरा से रैली निकली जो पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली के माध्यम से लोगों को प्रदूषण के प्रति […]
विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता रैली निकाली इचाक 1 में रैली में शामिल महिलाएंइचाक. विश्व मृदा (मिट्टी) दिवस पर सृजन फाउंडेशन की ओर से महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत जागरूकता रैली निकाली गई. महावीर स्थान मंगुरा से रैली निकली जो पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली के माध्यम से लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया. महिलाएं मिट्टी में उर्वरा शक्ति बढ़ाना व बचाना है, यूरिया, डीएपी को भगाना है, पेड़-पौधा लगाना है आदि नारे लगा रहे थे. रैली के उपरांत किसानों को मिट्टी का संरक्षण, मिट्टी कटाव व इसके बचाव की जानकारी दी गई. जैविक खाद्य के इस्तेमाल पर जोर दिया गया. मौके पर सीआरपी शीला देवी, सीएम कुमारी निक्की, विजय पांडेय, संगीता देवी, सुमित राजन, सोनी देवी, सुदामा देवी, कनीजा खातून समेत कई महिलाएं शामिल थीं.