सहिया को मिला प्रशक्षिण
सहिया को मिला प्रशिक्षण 8 इचाक. 2 में प्रशिक्षण देते सुपरवाइजरइचाक. इचाक-पंचायत भवन मंगुरा में फाइलेरिया की दवा खिलाने का प्रशिक्षण सहिया दीदी को दिया गया. प्रशिक्षण मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाइजर संत कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 14 से 20 दिसंबर तक फाइलेरिया दवा लोगों के बीच बांटना है एवं दवा की […]
सहिया को मिला प्रशिक्षण 8 इचाक. 2 में प्रशिक्षण देते सुपरवाइजरइचाक. इचाक-पंचायत भवन मंगुरा में फाइलेरिया की दवा खिलाने का प्रशिक्षण सहिया दीदी को दिया गया. प्रशिक्षण मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाइजर संत कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 14 से 20 दिसंबर तक फाइलेरिया दवा लोगों के बीच बांटना है एवं दवा की खुराक की भी जानकारी देनी है. प्रशिक्षण में करियातपुर, देवकुली, मेढ़कुरी, देवरिया एवं अलौंजा स्वास्थ उप-केंद्रों से जुड़ी सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया.