मो इलियास ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा

मो इलियास ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा 8 हैज7 में मो इलियास जनसंपर्क करतेहजारीबाग. सदर प्रखंड की मंडई कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मो इलियास ने मंगलवार को कई मुहल्लों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई,स्कूलों में शिक्षा में सुधार,बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:04 PM

मो इलियास ने अपने पक्ष में समर्थन मांगा 8 हैज7 में मो इलियास जनसंपर्क करतेहजारीबाग. सदर प्रखंड की मंडई कला पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मो इलियास ने मंगलवार को कई मुहल्लों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि खेतों में सिंचाई,स्कूलों में शिक्षा में सुधार,बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करूंगा. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उनके साथ मो मोइन, मो नेसार, मो मेहरबान, कपिल,अशरफ, मो एहतेशाम, मो मंजूर,चांद, मेहंदी, अनिश एवं साजिद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version