वादा नहीं, विकास करूंगा : अरुण यादव

वादा नहीं, विकास करूंगा : अरुण यादव 8 हैज15 में अरुण यादवहजारीबाग. सदर प्रखंड के सखिया पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार अरुण यादव ने कानी मुडवार, सखिया, जुलजुल,गुड़वा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमें समर्थन दें. किसानों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:04 PM

वादा नहीं, विकास करूंगा : अरुण यादव 8 हैज15 में अरुण यादवहजारीबाग. सदर प्रखंड के सखिया पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार अरुण यादव ने कानी मुडवार, सखिया, जुलजुल,गुड़वा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमें समर्थन दें. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था,वृद्ध व विधवाओं के लिए पेंशन, बेघर लोगों के लिए इंदिरा आवास,बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा वादा नहीं, विकास करूंगा.