कुंदा में 15 मतदान केंद्र स्थानांतरित
कुंदा में 15 मतदान केंद्र स्थानांतरित कुंदा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रखंड में 60 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं अतिसंवेदनशील व दुर्गम जंगली क्षेत्र होने के कारण 15 मतदान केंद्र काे स्थानांतरित किया गया है़ बूथ संख्या 15 उमवि लोटवा को उवि सरजामातु, बूथ संख्या 16 प्रावि सिधाबारी को […]
कुंदा में 15 मतदान केंद्र स्थानांतरित कुंदा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रखंड में 60 मतदान केंद्र बनाये गये है़ं अतिसंवेदनशील व दुर्गम जंगली क्षेत्र होने के कारण 15 मतदान केंद्र काे स्थानांतरित किया गया है़ बूथ संख्या 15 उमवि लोटवा को उवि सरजामातु, बूथ संख्या 16 प्रावि सिधाबारी को प्रावि सोहरलाठ, बूथ संख्या 17 प्रावि फुलवरिया को उप्रावि सोहरलाठ, बूथ संख्या 25 उप्रावि पिंजनी पश्चिमी भाग को उमवि पोटम दोहर, बूथ संख्या 26 उप्रावि पिंजनी पूर्वी भाग को उमवि पोटम दोहर, बूथ संख्या 19 उमवि सिकीदाग उत्तरी भाग को उप्रावि भौरुडीह, बूथ संख्या 20 उमवि सिकीदाग दक्षिणी भाग को उप्रावि भौरुडीह, बूथ संख्या 18 नवसृजित प्रावि लुकुइया को प्राथमिक विद्यालय भौरुडीह, बूथ संख्या 28 मवि कुटील उतरी भाग को उप्रावि मेघरनिया, बूथ संख्या 32 मवि कुटील पूर्वी भाग को प्रावि मेघरनिया, बूथ संख्या 33 मवि कुटील दक्षिणी भाग को उप्रावि मेघरनिया, बूथ संख्या 19 उमवि गेंदरा उत्तरी भाग को उप्रावि मेघरनिया, बूथ संख्या 30 उमवि गेंदरा मध्य भाग को उमवि मेघरनिया, बूथ संख्या 31 उमवि गेंदरा दक्षिणी भाग को उमवि मेघरनिया, बूथ संख्या 51 उमवि टपेज को उमवि चिलोइ में स्थानांतरित किया गया है़ यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयपाल सोय ने दी़ बूथ स्थानांतरित होने से गांव से मतदाताओं को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी़