कोयला लदा एक ट्रक व एक टाटा सूमो जब्त
कोयला लदा एक ट्रक व एक टाटा सूमो जब्त हजारीबाग. पोड़ा कोयला लदा एक ट्रक (एनएल02के/6819) और एक टाटा सूमो (जेएच01एम/3048) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है. दोनों वाहनों पर पोड़ा कोयला लदा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और एक टाटा सूमो अवैध रूप से […]
कोयला लदा एक ट्रक व एक टाटा सूमो जब्त हजारीबाग. पोड़ा कोयला लदा एक ट्रक (एनएल02के/6819) और एक टाटा सूमो (जेएच01एम/3048) को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है. दोनों वाहनों पर पोड़ा कोयला लदा है. मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और एक टाटा सूमो अवैध रूप से कोयला लाद कर जा रही है. इसके आधार पर पुलिस ने छापामारी कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. दोनों वाहन का ड्राइवर व खलासी वाहन छोड़ कर फरार हो गये. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.