जेजे कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आज
जेजे कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आज कोडरमा. नेहरू युवा केंद्र कोडरमा द्वारा नौ दिसंबर को जे जे कॉलेज के वीसीए सभा कक्ष में 11 बजे से देश प्रेम व राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. केंद्र के युवा समन्वयक ने बताया कि इसमें विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार […]
जेजे कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आज कोडरमा. नेहरू युवा केंद्र कोडरमा द्वारा नौ दिसंबर को जे जे कॉलेज के वीसीए सभा कक्ष में 11 बजे से देश प्रेम व राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. केंद्र के युवा समन्वयक ने बताया कि इसमें विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार दो हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार एक हजार रुपये निर्धारित है. इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने रांची भेजा जायेगा.