सभी का समर्थन मिल रहा है : शकुंतला
सभी का समर्थन मिल रहा है : शकुंतला 8हैज29 में- शकुंतला देवी जनसंपर्क करते. कटकमसांडी. प्रखंड के जिला परिषद पूर्वी की प्रत्याशी शकुंतला देवी पति पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पबरा, कंचनपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का कल्याण और महिलाओं का उत्थान करूंगी. किसानों के लिए […]
सभी का समर्थन मिल रहा है : शकुंतला 8हैज29 में- शकुंतला देवी जनसंपर्क करते. कटकमसांडी. प्रखंड के जिला परिषद पूर्वी की प्रत्याशी शकुंतला देवी पति पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पबरा, कंचनपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों का कल्याण और महिलाओं का उत्थान करूंगी. किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करायेंगे. गरीबों को लाल कार्ड, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन दिलवायेंगे. सभी सड़कों का पक्कीकरण और क्षेत्र का विकास करने का संकल्प लेती हूूं. मुझे वोट का आशीर्वाद दें. सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है.