व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे : कासीदा
व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे : कासीदा 8हैज27 में- कासीदा देवी जनसंपर्क करते. कटकमसांडी. बरगड्डा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कासीदा देवी पति महावीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान व रैली निकाली. रैली बरगड्डा, बहिमर, सारूगारू, कुंभियाटांड़ गांव में घूमा. लोगों से डोर टू डोर जाकर वोट मांगा. कसीदा देवी ने कहा कि मुझे सभी का समर्थन मिल […]
व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे : कासीदा 8हैज27 में- कासीदा देवी जनसंपर्क करते. कटकमसांडी. बरगड्डा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कासीदा देवी पति महावीर सिंह ने जनसंपर्क अभियान व रैली निकाली. रैली बरगड्डा, बहिमर, सारूगारू, कुंभियाटांड़ गांव में घूमा. लोगों से डोर टू डोर जाकर वोट मांगा. कसीदा देवी ने कहा कि मुझे सभी का समर्थन मिल रहा है. पंचायत के लोगों को सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे. गरीबों को लाल कार्ड, इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन दिलायेंगे. किसानों को सस्ते दर पर बीज- खाद की भी व्यवस्था करायेंगे. जनसंपर्क में महावीर सिंह, रामा सिंह, राजकुमार सिंह, केके सिंह, फूलो साव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.