राशन कार्ड बनने में गड़बड़ी की शिकायत
राशन कार्ड बनने में गड़बड़ी की शिकायत चौपारण. प्रखंड के ग्राम पंचायत भगहर के दर्जनों ग्रामीण राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के कार्ड बनने में गड़बड़ी की शिकायत लेकर मंगलवार को बीडीओ कार्यालय पहुंचे़ ग्रामीण डीलर द्वारा पुराने कार्डधारियों को राशन एवं केरोसिन नहीं दिये जाने का विरोध कर रहे थे़ कार्डधारियों के साथ आये नवाब खान […]
राशन कार्ड बनने में गड़बड़ी की शिकायत चौपारण. प्रखंड के ग्राम पंचायत भगहर के दर्जनों ग्रामीण राष्ट्रीय खाद सुरक्षा के कार्ड बनने में गड़बड़ी की शिकायत लेकर मंगलवार को बीडीओ कार्यालय पहुंचे़ ग्रामीण डीलर द्वारा पुराने कार्डधारियों को राशन एवं केरोसिन नहीं दिये जाने का विरोध कर रहे थे़ कार्डधारियों के साथ आये नवाब खान ने कहा कि इस पंचायत में 274 कार्डधारियों को नया कार्ड नहीं दिया गया है़ राशन नहीं मिलने के कारण कई कार्डधारी भूखमरी के कागार पर है तथा केरोसिन के अभाव में अंधेरे में जीवन जीने काे विवश है़ं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल शेष कार्डधारियों के बीच नया कार्ड देने की मांग की़ कार्डधारियों के साथ लखन प्रसाद केसरी, संजय रविदास, मनोज विश्वकर्मा, हेमंती देवी, युगल किशोर पांडेय, देवनारायण यादव, अर्जुन साव आदि शामिल थे.