तीन साल के बच्चे की हत्या

तीन साल के बच्चे की हत्याइचाक ़ इचाक थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी़ बच्चे का नाम श्रवण कुमार जो निर्मल महतो का पुत्र था़ घटना मंगलवार दोपहर की है़ हत्या के बाद बच्चे के शव को बोरे में बंद कर पड़ोस के खिरोधर महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:43 PM

तीन साल के बच्चे की हत्याइचाक ़ इचाक थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी़ बच्चे का नाम श्रवण कुमार जो निर्मल महतो का पुत्र था़ घटना मंगलवार दोपहर की है़ हत्या के बाद बच्चे के शव को बोरे में बंद कर पड़ोस के खिरोधर महतो के घर में छुपा कर रख दिया गया था़ शाम तक बच्चे के नहीं घर आने पर बच्चे के माता-पिता ने खोजबीन शुरू की तो शक के आधार पर खिरोधर महतो के घर में खोजबीन करने पहुंचे़ बच्चा उस घर में खेलने के दौरान आता-जाता था़ खिरोधर महतो के परिजनों पर दबाव देकर पूछने पर बच्चे की मौत होने की जानकारी उसके माता-पिता को मिली़ इसकी सूचना इचाक थाना को ग्रामीणों ने दी़ सूचना पाकर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन बच्चे का परिजन खबर लिखे जाने तक इसका विरोध कर रहे थे़