गरीबों को रोजगार दिलाया हूं : राजेंद्र साहू

हजारीबाग : सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र कुमार साहू के पक्ष में ग्रामीणों ने डोर टू डोर घूम कर समर्थन मांगा है. उन्होंने डेमोटांड,मोरांगी, हत्यारी, पियरवाटांड,पारतुंबा समेत कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व से मैं क्षेत्र के कल-कारखानों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:32 AM

हजारीबाग : सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी राजेंद्र कुमार साहू के पक्ष में ग्रामीणों ने डोर टू डोर घूम कर समर्थन मांगा है. उन्होंने डेमोटांड,मोरांगी, हत्यारी, पियरवाटांड,पारतुंबा समेत कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व से मैं क्षेत्र के कल-कारखानों में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का काम किया हूं. एक बार मुझे मौका दें गरीब,वंचितों एवं कमजोर वर्गों के विकास के लिए काम करूंगा. बिरहोर परिवार को कई बार सहयोग किया हूं. उनके साथ केदार साहू,मोहन साहू,कैलाश साहू, उमेश साहू, अजरुन साहू समेत कई महिला-पुरुष शामिल थे.