प्लानेट फैशन शो-रूम खुला

प्लानेट फैशन शो-रूम खुला शो-रूम खुलने से हजारीबागवासियों को होगा फायदा : मनीष 9 हैज11 में शो-रूम में मनीष जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव व अन्य.हजारीबाग. मालवीय मार्ग में प्लानेट फैशन शो-रूम का उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि शो-रूम खुलने से हजारीबाग के लोगों को काफी सुविधा होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:30 PM

प्लानेट फैशन शो-रूम खुला शो-रूम खुलने से हजारीबागवासियों को होगा फायदा : मनीष 9 हैज11 में शो-रूम में मनीष जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव व अन्य.हजारीबाग. मालवीय मार्ग में प्लानेट फैशन शो-रूम का उदघाटन सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया. मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि शो-रूम खुलने से हजारीबाग के लोगों को काफी सुविधा होगी. अब लोगों को शहर से बाहर मार्केटिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा. सो-रूम संचालक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें लुइस फिलिप्स, एलेन सोली, पीटर इग्लैंड, वान ह्यूसेन कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े व हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर हर रेंज के कपड़े उपलब्ध है. सूट, शर्ट, जिंस, पैंट और मेंस वीयर का एक अनोखा कलेक्शन है. इनमें तीन हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की सूट उपलब्ध है. उदघाटन पर चार हजार रुपये की खरीदारी पर पांच सौ रुपये, 6500 रुपये की खरीदारी पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है. 15 हजार रुपये की खरीदारी ट्रॉली बैग, वेन ह्यूसेन का बेल्ट व पर्स दिया जा रहा है. मौके पर पूर्व आइजी दीपक वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, रवि जी,अनिल बाबू, सरिता सिंह,भैया अभिमन्यु प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version