टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के महाप्रबंधक पर वारंट जारी
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के महाप्रबंधक पर वारंट जारी मामला: परिवहन विभाग में वाहन टैक्स चोरी का हजारीबाग. परिवहन विभाग में सर्टिफिकेट केस के 2200 मामले लंबित हैं. बुधवार को 100 से अधिक बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी किया गया. इन सभी पर संबंधित थानों में पहले से मामला दर्ज था. अब वारंट जारी हो […]
टाटा स्टील वेस्ट बोकारो के महाप्रबंधक पर वारंट जारी मामला: परिवहन विभाग में वाहन टैक्स चोरी का हजारीबाग. परिवहन विभाग में सर्टिफिकेट केस के 2200 मामले लंबित हैं. बुधवार को 100 से अधिक बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी किया गया. इन सभी पर संबंधित थानों में पहले से मामला दर्ज था. अब वारंट जारी हो गया है. सबसे अधिक बकाया महाप्रबंधक टाटा स्टील वेस्ट बोकारो पर 88 लाख है. महाप्रबंधक के विरुद्ध वारंट जारी हो गया है. मामला मांडू थाना में दर्ज किया गया है. डीटीओ प्रणव कुमार पाल ने बताया कि बकायेदारों को चिह्नित कर लिया गया है. जिले के अलग-अलग संबंधित थाना में मामले दर्ज कर बकायेदारों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पीआरडी एक्ट के तहत बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. इसके अलावा टैक्स नहीं जमा करनेवाले शहर के बड़े-बड़े व्यवसायियों पर भी सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है.