एक बार मौका दे: कविता

एक बार मौका दे: कविता 9 हैज 6 में कविता कुमारीहजारीबाग. सदर प्रखंड चुटियारो पंचायत से पंसस पद की उम्मीदवार कविता कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डुमर, सरौनी खुर्द, सरौनी कला व चुटियारो गांव के घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं. उन्होंने कहा कि हमें एक बार मौका दें, मैं काम कर के दिखाना चाहती हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

एक बार मौका दे: कविता 9 हैज 6 में कविता कुमारीहजारीबाग. सदर प्रखंड चुटियारो पंचायत से पंसस पद की उम्मीदवार कविता कुमारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. डुमर, सरौनी खुर्द, सरौनी कला व चुटियारो गांव के घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलीं. उन्होंने कहा कि हमें एक बार मौका दें, मैं काम कर के दिखाना चाहती हूं. पिछले पांच साल में पंचायत में कितना काम हुआ वह सब आपके सामने है. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर टुकेश्वरी देवी, भीखू राम, गंगा राम, गणेश राम, निर्मल राम समेत कई समर्थक मौजूद थे.