आशा ने घर-घर जाकर मांगा समर्थन
आशा ने घर-घर जाकर मांगा समर्थन 9हैज15में- समर्थकों के साथ आशा देवीदारू. जिला परिषद पद के उम्मीदवार आशा देवी ने कई गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मेरे पति देवकुमार राज ने जिला परिषद रह कर लोगों की सेवा की है. मेरे पति प्रखंड के समस्याओं […]
आशा ने घर-घर जाकर मांगा समर्थन 9हैज15में- समर्थकों के साथ आशा देवीदारू. जिला परिषद पद के उम्मीदवार आशा देवी ने कई गांव का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मेरे पति देवकुमार राज ने जिला परिषद रह कर लोगों की सेवा की है. मेरे पति प्रखंड के समस्याओं को लेकर कई बार आंदोलन किया है. बिजली की समस्याओं को लेकर कई बार सड़क पर उतरें. उन्होंने कहा कि एक बार मुझे मौका दें. किसानों, युवाओं, वृद्धों, सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करूंगी. आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी. मौके पर देवकुमार राज सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.