बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : कल्पना

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : कल्पना फोटो – लावालौंग 9 में जनसंपर्क अभियान में शामिल कल्पना देवी व अन्य लावालौंग.लमटा से मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया, तो पंचायत से बिजली, पानी व स्वास्थ्य की समस्या दूर करूंगी़ लोगों को योजनाओं का लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:34 PM

बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगी : कल्पना फोटो – लावालौंग 9 में जनसंपर्क अभियान में शामिल कल्पना देवी व अन्य लावालौंग.लमटा से मुखिया प्रत्याशी कल्पना देवी गांवों का दौरा कर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया, तो पंचायत से बिजली, पानी व स्वास्थ्य की समस्या दूर करूंगी़ लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाऊंगी़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम, इंदिरा आवास व वृद्धा पेंशन का लाभ जरूरतमंदों को दिलाऊंगी़ उन्होंने शिवराजपुर, आतमपुर, अंबाटांड़ आदि गांवों का दौरा किया़ मौके पर राहुल, सुनीता, कविता, बबीता, लोधर, नेपाल गंझू, रामदेव साव आदि थे़