20 किमी दूर पीडीएस दुकान से नाम जोड़े जाने का कार्डधारियों ने किया विरोध
20 किमी दूर पीडीएस दुकान से नाम जोड़े जाने का कार्डधारियों ने किया विरोध फोटो- 9 सीएच 7 में विरोध करते कार्डधारीएमओ कार्यालय का घेराव कियाचतरा़ प्रखंड के डहुरी गांव के कार्डधारियों ने बुधवार को एमओ कार्यालय का घेराव किया़ गांव की पीडीएस दुकान के बजाय 20 किलोमीटर दूर पीडीएस दुकान में नाम जोड़े जाने […]
20 किमी दूर पीडीएस दुकान से नाम जोड़े जाने का कार्डधारियों ने किया विरोध फोटो- 9 सीएच 7 में विरोध करते कार्डधारीएमओ कार्यालय का घेराव कियाचतरा़ प्रखंड के डहुरी गांव के कार्डधारियों ने बुधवार को एमओ कार्यालय का घेराव किया़ गांव की पीडीएस दुकान के बजाय 20 किलोमीटर दूर पीडीएस दुकान में नाम जोड़े जाने का कार्डधारियों ने विरोध किया़ डहुरी से डाढ़ा की दूरी 20 किलोमीटर है. डहुरी के लोगों को राशन लाने के लिए डाढ़ा जाना पड़ा है़ इस कारण आने-जाने में परेशानी होती है. उस पर भी डीलर द्वारा आज तक राशन नहीं दिया गया है़ इससे परेशान होकर कार्डधारियों ने एमओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की के कार्यालय का घेराव किया़ कार्डधारियों ने मांग की है कि पुरानी दुकान से ही उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाये़ साथ ही चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे़ कार्डधारी अशोक यादव, महेश यादव, दुलारी यादव, रामचंद्र राम व गिरेश यादव ने बताया कि राशन उठाव करने कई बार गांव से डाढ़ा गया, लेकिन वहां डीलर नहीं मिला़ इस कारण अनाज नहीं मिला़ वहीं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संपन्न लोगों का नाम जोड़ा गया है़ कार्डधारियों ने उपायुक्त से नजदीकी डीलर से कार्ड को जोड़ने की मांग की है़ साथ ही उक्त डीलरों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है़ क्या कहते हैं एमओ एमओ कृष्ष्ण मुरारी तिर्की ने दो दिन के अंदर कार्डधारियों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है़