100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम
100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम बरही़ आरसी मिशन विद्यालय खोड़ाहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, मो क्यूम व बालेश्वर यादव अतिथि के रूप में मौजूद थे़ लड़कियों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम संजना टोप्पो, द्वितीय रूबी टोप्पो, तृतीय पूर्णिमा कच्छप, लड़कों के 200 मीटर की दौड़ में […]
100 मीटर दौड़ में संजना प्रथम बरही़ आरसी मिशन विद्यालय खोड़ाहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, मो क्यूम व बालेश्वर यादव अतिथि के रूप में मौजूद थे़ लड़कियों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम संजना टोप्पो, द्वितीय रूबी टोप्पो, तृतीय पूर्णिमा कच्छप, लड़कों के 200 मीटर की दौड़ में प्रथम आशीष एक्का, द्वितीय संदीप व तृतीय रवि तिर्की तथा 400 मीटर दौड़ में प्रथम संदीप बाड़ा, द्वितीय रवि व तृतीय स्थान पर दीपक मेहता पाया़ विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, मो़ क्यूम, बालेश्वर यादव, विद्यालय के सचिव फादर जार्ज खलको व प्रधानाध्यापक फादर लिविन नायक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया़ आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षिका हिलारी टोप्पो, सिस्टर सुनीता, बेरोनिका, मगदली बाड़ा, अंजली, महेंद्र, आरती, समीर सहित कई लोगों ने योगदान दिया़