बरकट्ठा में ठंड से मरनेवालों की संख्या दो पहुंची
बरकट्ठा में ठंड से मरनेवालों की संख्या दो पहुंची बरकट्ठा़ बरकट्ठा में ठंड लगने से गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गयी़ बरकट्ठा में पिछले चार दिनों के अंदर ठंड से मरने वालो की संख्या दो हो पहुंच तक गयी है. प्रखंड के ग्राम बंडासिंघा निवासी संजय दास के पुत्र आकाश कुमार (13) की […]
बरकट्ठा में ठंड से मरनेवालों की संख्या दो पहुंची बरकट्ठा़ बरकट्ठा में ठंड लगने से गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गयी़ बरकट्ठा में पिछले चार दिनों के अंदर ठंड से मरने वालो की संख्या दो हो पहुंच तक गयी है. प्रखंड के ग्राम बंडासिंघा निवासी संजय दास के पुत्र आकाश कुमार (13) की मौत गुरुवार सुबह हो गयी़ आकाश अपने घर से बरकट्ठा आया था. इसी बीच बरकट्ठा चौक के समीप सर्विस रोड पर अचानक गिर कर अचेत हो गया. जिसे ग्रामीणों ने तुरंत बरकट्ठा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़. इसके पूर्व बरकट्ठा में रह रहे राजू सोनी की 12 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी ग्राम फुसरो बोकारो निवासी की मौत छह दिसंबर की रात ठंड लगने से हो गयी थी़ आकाश के अचानक हुए निधन से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.