जिप क्षेत्र के विकास के लिए इजहार ने समर्थन मांगा

जिप क्षेत्र के विकास के लिए इजहार ने समर्थन मांगा 10 हैज11 में- जनसंपर्क करते इजहार अंसारी, मनोज यादव व अन्यहजारीबाग. हजारीबाग जिला परिषद सदर पश्चिमी से उम्मीदवार इजहार अंसारी ने जिला परिषद क्षेत्र का दौरा किया. इनके समर्थन में बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि विकास के लिए अपना समर्थन इजहार अंसारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:10 PM

जिप क्षेत्र के विकास के लिए इजहार ने समर्थन मांगा 10 हैज11 में- जनसंपर्क करते इजहार अंसारी, मनोज यादव व अन्यहजारीबाग. हजारीबाग जिला परिषद सदर पश्चिमी से उम्मीदवार इजहार अंसारी ने जिला परिषद क्षेत्र का दौरा किया. इनके समर्थन में बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि विकास के लिए अपना समर्थन इजहार अंसारी को दें. क्षेत्र में कई समस्याएं हैं उन्हें तुरंत दूर किया जायेगा. हर जाति,धर्म के लोगों की प्रतिष्ठा, मान-सम्मान की रक्षा होगी. हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी वर्गों का समर्थन इजहार अंसारी के साथ है. दिनेश सिंह राठौर ने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए अपना समर्थन एक बार दें. अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. इजहार अंसारी ने कहा कि एक मौका हमें दें. बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं को दूर करूंगा. क्षेत्र में खुशहाली लाना हमारी प्राथमिकता है. इस मौके पर दीना यादव, रवींद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, सुनील सिंह राठौर, सलीम रजा, संजय तिवारी, विवेक मेहता, सुनील मेहता, राजेश गुरु,बक्शी, राजेश कुमार, संजय, अजय पांडेय, अवध यादव, अवधेश यादव, शमशेर आलम, गुड्डू, बबलू, नौशाद आलम, जमील खान, युसूूफ, शाहिद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version