सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक रेफर
सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक रेफर चतरा. जतराहीबाग के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये़ घायलों में जोरी निवासी अशोक कुमार व पीएचइडी के कर्मचारी सच्चिदानंद ठाकुर शामिल है़ं दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ अशोक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर […]
सड़क दुर्घटना में दो घायल, एक रेफर चतरा. जतराहीबाग के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये़ घायलों में जोरी निवासी अशोक कुमार व पीएचइडी के कर्मचारी सच्चिदानंद ठाकुर शामिल है़ं दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ अशोक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ अशोक कचहरी जा रहा था़ इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया़