शंभु ने मोटरसाइकिल रैली निकाली

शंभु ने मोटरसाइकिल रैली निकाली 10 हैज 20 में मोटरसाइकिल रैली के साथ शंभु कुमार व अन्यहजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंभु कुमार ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. प्रत्याशी ने मोरांगी गांव से रैली का शुभारंभ किया. पंचायत के हत्यारी,तुंबा,डेमोटांड़ समेत सभी गांवों का दौरा किया. गांव के चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

शंभु ने मोटरसाइकिल रैली निकाली 10 हैज 20 में मोटरसाइकिल रैली के साथ शंभु कुमार व अन्यहजारीबाग. सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शंभु कुमार ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. प्रत्याशी ने मोरांगी गांव से रैली का शुभारंभ किया. पंचायत के हत्यारी,तुंबा,डेमोटांड़ समेत सभी गांवों का दौरा किया. गांव के चौक पर खड़े होकर शंभु कुमार ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए एक मौका दें. साथ में सुदर्शन महतो,परमेश्वर साव, कौलेश्वर साव,अमित नारायण दास,अमित मेहता,राजेश कुमार,पिंटू ,शिबू साहू समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.