नूरैसा अहमद के पक्ष में रैली निकाली

नूरैसा अहमद के पक्ष में रैली निकाली 10 हैज29 में नूरैसा अहमददारू. दारू प्रखंड के दारू पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार नूरैसा अहमद ने रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने जबरा, दारूडीह, दारू सहित कई गांवों में घूम-घूम कर अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि चुनाव जीती तो पंचायत का चहुंमुखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:56 PM

नूरैसा अहमद के पक्ष में रैली निकाली 10 हैज29 में नूरैसा अहमददारू. दारू प्रखंड के दारू पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार नूरैसा अहमद ने रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने जबरा, दारूडीह, दारू सहित कई गांवों में घूम-घूम कर अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि चुनाव जीती तो पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगी. गरीबों की आवाज बन कर सेवा करूंगी. रैली में सेराजउद्दीन समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.