ममता ने दोबारा मौका मांगा
ममता ने दोबारा मौका मांगा 10 हैज 26 में ममता मेहताहजारीबाग. सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार ममता मेहता ने जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जिस तरह आप लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया उसी प्रकार एक बार फिर मुझे मौका दें. पंचायत को […]
ममता ने दोबारा मौका मांगा 10 हैज 26 में ममता मेहताहजारीबाग. सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत की मुखिया पद की उम्मीदवार ममता मेहता ने जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले जिस तरह आप लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया उसी प्रकार एक बार फिर मुझे मौका दें. पंचायत को विकसित करूंगी. पंचायत में वृद्धा पेंशन,पक्की सड़क,शौचालय एवं सिंचाई सहित कई योजनाओं को लागू किया है.बहुत से अधूरे काम बचे हैं, जिसे पूरा करना है.