बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने समर्थन मांगा

बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने समर्थन मांगा 10हैज33 में- जनसंकर्प करते बैजनाथ प्रसाद वर्मा.हजारीबाग. कटकमसांडी ग्राम के कंचनपुर से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कई क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा प्राप्त जमीन एवं जंगल का हक दिलवाना, पेयजल एवं शौचालय प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराना, किसानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:12 PM

बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने समर्थन मांगा 10हैज33 में- जनसंकर्प करते बैजनाथ प्रसाद वर्मा.हजारीबाग. कटकमसांडी ग्राम के कंचनपुर से पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कई क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा प्राप्त जमीन एवं जंगल का हक दिलवाना, पेयजल एवं शौचालय प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराना, किसानों के खेत में पानी एवं मजदूरों को उचित मजदूरी दिलवाना, विद्यार्थियों को पंचायत स्तर पर इंटर एवं तकनीकि शिक्षा प्रदान करना, कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड व सरकारी लाभ गरीबों तक पहुंचाया जायेगा. पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना है. इस मौके पर बिनोद कुशवाहा, सोबरन राम, लक्षमण कुशवाहा, किशुन नारायण कुशवाहा, छठू महतो, अशोक कुमार कुशवाहा, अनील पासवान के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version