उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : निजाम अंसारी
उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : निजाम अंसारी 10हैज43 में- निजाम अंसारीहजारीबाग. मंडईकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निजाम अंसारी ने गुरुवार को पंचायत के सभी मुहल्लों में डोर टू डोर मतदाताओं से मिल कर वोट मांगा. कहा कि आपके घर व मुहल्ला का बेटा हूं. आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. मौका दें आपके उम्मीदों पर खरा […]
उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : निजाम अंसारी 10हैज43 में- निजाम अंसारीहजारीबाग. मंडईकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी निजाम अंसारी ने गुरुवार को पंचायत के सभी मुहल्लों में डोर टू डोर मतदाताओं से मिल कर वोट मांगा. कहा कि आपके घर व मुहल्ला का बेटा हूं. आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. मौका दें आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. सड़क, नाली-गली की व्यवस्था को दुरूस्त करूंगा. पंचायत के किसी भी मुहल्ले में जल जमाव नहीं होने दूंगा. पंचायत में कुटीर उद्योग की व्यवस्था करायेंगे. महिलाओं के उत्थान के लिए काम करूंगा.