लीड ़ 104 मवि उच्च वद्यिालय में उत्क्रमित होगा

लीड ़ 104 मवि उच्च विद्यालय में उत्क्रमित होगा 78 उच्च विद्यालय प्लस टू बनेंगे12 दिसंबर से सभी शिक्षक एवं पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का निर्णयहजारीबाग. प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक समाहरणालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने की. इसमें जिले के 104 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:45 PM

लीड ़ 104 मवि उच्च विद्यालय में उत्क्रमित होगा 78 उच्च विद्यालय प्लस टू बनेंगे12 दिसंबर से सभी शिक्षक एवं पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का निर्णयहजारीबाग. प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक समाहरणालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने की. इसमें जिले के 104 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने एवं 78 उच्च विद्यालय को प्लस टू में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. यह निर्णय अगले 10 वर्षों को ध्यान में रख कर किया गया है. जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय के साथ प्लस टू स्कूल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. बैठक में छह से आठ तक शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में विद्यालय वार 391 इकाई का विवरण तैयार करने का निर्देश दिया. इसमें 195 पर नयी नियुक्ति से जबकि 196 पद प्रोन्नति से भरा जायेगा. 12 दिसंबर से सभी शिक्षक एवं पारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वर्ग एक से आठ तक के सभी विद्यार्थी को शिक्षा किट उपलब्ध कराने के लिए डीइओ को निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक मनीष जायसवाल, विधायक मनोज यादव, डीडीसी, डीइओ, डीएसइ समेत सभी बीइइओ एवं शिक्षक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version