राशन कार्ड में अनियमितता को लेकर धरना
राशन कार्ड में अनियमितता को लेकर धरना बरही. राशन कार्ड मामले में हुई अनियमितता के विरोध में गुरुवार को बरही कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया़ धरना में ग्राम कोनरा, रसोईया धमना, पोडैया, करसो, बरही पूर्वी व बरही पश्चमी के कई लोग शामिल हुए़ धरनार्थियों ने प्रखंड कार्यालय को एक ज्ञापन दिया जो […]
राशन कार्ड में अनियमितता को लेकर धरना बरही. राशन कार्ड मामले में हुई अनियमितता के विरोध में गुरुवार को बरही कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया़ धरना में ग्राम कोनरा, रसोईया धमना, पोडैया, करसो, बरही पूर्वी व बरही पश्चमी के कई लोग शामिल हुए़ धरनार्थियों ने प्रखंड कार्यालय को एक ज्ञापन दिया जो उपायुक्त को संबोधित है़ ज्ञापन में लिखा गया है कि गुलाबी कार्ड व पीला कार्ड बनाने में अनियमितता बरती गई है़ धनी लोगों को व सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए लोगों का राशन कार्ड बनाया गया है़ जबकि रिक्शा चालक, ठेला चालक सहित गरीब लोगों को राशन कार्ड से वंचित कर दिया गया है़ राशन कार्ड बनाने में भेदभाव बरता गया है़ उपायुक्त से मांग की गयी है कि वे अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर सही लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने व गलत लोगों को मिले राशन कार्ड पर अनाज वितरण पर रोक लगाने की कार्रवाई करें ़ ज्ञापन में मो वारीस अंसारी, मजहरूल हक, मो कमाल, मो मुस्ताक ललिता देवी, गीता देवी सहित 150 लोगों के हस्ताक्षर है़ं